गिरडीह, सितम्बर 30 -- खोरीमहुआ, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डोरंडा स्थित शिव-दुर्गा न्यास परिसर में बहुचर्चित दुर्गा पूजा महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर एलआरडीसी, एसडीपीओ, घोड़थम्बा थाना प्रभारी तथा न्यास अध्यक्ष रामबिलास सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर चार दिवसीय मेला का शुभारंभ किया। प्रशासनिक अधिकारियों की उपस्थिति ने बढ़ाई शोभा: उद्घाटन के उपरांत उपायुक्त रामनिवास यादव, पुलिस अधीक्षक डॉ. विमल कुमार, एसडीएम अनिमेष रंजन, एलआरडीसी सुनील कुमार प्रजापति तथा सीओ यशवंत सिन्हा विशेष रूप से उपस्थित हुए। इन अधिकारियों ने माँ दुर्गा की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र में शांति, सौहार्द और समृद्धि की कामना की। इस दौरान शिव-दुर्गा न्यास समिति द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान माँ दुर्गा की चुनरी और स्मृति-चिह्न...