रांची, दिसम्बर 4 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। रांची के डोरंडा स्थित पुराने सामुदायिक भवन परिसर में अत्याधुनिक 'स्वास्थ्य भवन' भवन 131 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा। इस भवन में स्वास्थ्य निदेशालय के साथ ही आयुष निदेशालय, औषधि निदेशालय समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य राज्य स्तरीय कार्यालय संचालित किए जाएंगे। फिलहाल स्वास्थ्य निदेशालय समेत सभी कार्यालय नामकुम स्थित, आरसीएच कैंपस में संचालित हैं। स्वास्थ्य भवन बनने के बाद ये सभी यहां शिफ्ट किए जाएंगे। आरसीएच कैंपस नामकुम में केवल राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, झारखंड एवं उससे संबंधित कार्यालय संचालित किए जाएंगे। यह निर्णय गुरुवार को नेपाल हाउस स्थित सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अजय कुमार सिंह के कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में लिया गया। बैठक में संयुक्त सचिव ललित मोहन शुक्ला व अन्य...