रांची, मई 24 -- रांची। वरीय संवाददाता डोरंडा थाने की पुलिस ने चार दिन पहले दो पक्षों में हुए विवाद के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जेल जाने वाले आरोपी का नाम चुन्नी मिश्रा है और वह पत्थर रोड का रहने वाला है। इससे पहले डोरंडा पुलिस एक पक्ष से तीन लोगों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। बता दें कि एक पक्षीय कार्रवाई किए जाने के मामले को स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने गंभीरता से लिया था। एसएसपी को डोरंडा थानेदार पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके बाद डोरंडा पुलिस ने आरोपी चुन्नी को पकड़ा और जेल भेजा। गौरतलब हो कि 20 मई को डोरंडा पत्थर रोड में गाड़ी से दीवार क्षतिग्रस्त होने के बाद विवाद हो गया था। सैफ नामक युवक को लोगों ने पीटकर सिर फोड़ दिया था। इसके विरोध में सैफ और उसके परिजनों ने खटाल संचालक के घर ...