रांची, सितम्बर 16 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। डोरंडा कुरैशी मुहल्ला मस्जिद के पास एक अपराधी ने हाफिज आफताब आलम को सिर पर हथौड़ा से लगातार मारकर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। घटना सोमवार रात की है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को दौड़ाकर पकड़ा और डोरंडा पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं, घायल हाफिज को स्थानीय लोग आनन-फानन में रिम्स में भर्ती कराया है, जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। पकड़े गए आरोपी का नाम तनवीर आलम है और वह कुरैशी मुहल्ला का ही रहने वाला है। बताया जा रहा है कि हाफिज आफताब आलम डोरंडा बेलदार मुहल्ला स्थित मदरसा रजाये मुस्तफा में पढ़ाते थे। सोमवार की रात सवा ग्यारह बजे वह बरियातू से मदरसा लौट रहे थे। डोरंडा कुरैशी मुहल्ला मस्जिद के पास जब हाफिज आफताब पहुंचे और अपनी बाइक लगाई। आरोपी हथौड़ा लेकर पीछे से उनके पास पहुंच गया और उन...