रांची, जून 8 -- रांची। प्रमुख संवाददाता रांची के जैप वन कमांडेंट ऑफिस के पास सड़क दुर्घटना में घायल होने और स्कूटी में आग लगने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। डोरंडा थाने में मो अयान के बयान पर दर्ज की गई प्राथमिकी में कहा गया है कि गुरुवार की रात वह और मो लारेब स्कूटी से जैप कमांडेट ऑफिस के पास से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक थार गाड़ी ने उनकी स्कूटी में तेज रफ्तार से आकर धक्का मार दिया। उन्हें घसीटते हुए पांच सौ मीटर दूरी तक चला गया। इसी बीच सड़क किनारे खड़े मो नवाज और मो राजा को भी थार सवार ने धक्का मार दिया, जिससे वे दोनों भी घायल हो गए। इसके बाद थार में सवार दो युवक और एक युवती उतरीं और उन लोगों के साथ गाली-गलौज करने लगी। इसके बाद वे लोग भाग निकले। आसपास में मौजूद लोग तीनों घायलों को अस्पताल ले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...