रांची, अगस्त 16 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। डोरंडा मनीटोला निजाम नगर की रहनेवाली संजीदा खातून के घर से करीब दो लाख रुपए के जेवरात की चोरी हो गई है। चोरी का आरोप वसीम अंसारी नामक युवक पर लगाया है। घटना 12 अगस्त की है। संजीदा ने डोरंडा थाने में शिकायत दर्ज करायी है। आवेदन में कहा कि 12 अगस्त की शाम जब वह अपने घर में रखे गोदरेज को खोली तो देखा कि उसमें रखे रिंग, हार, बाला, नोजपिन समेत अन्य चीजें गायब थीं। संजीदा का आरोप है कि वसीम ने उनसे स्कूल जाने का समय पूछा था। सीसीटीवी कैमरा में देखने पर पता चला कि वसीम उनके घर में प्रवेश व निकलते हुए दिखा है। आशंका व्यक्ति की है कि उसी ने चोरी की घटना को अंजाम दिया होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...