रांची, मई 25 -- रांची, वरीय संवाददाता। डोरंडा राजेंद्र चौक के पास बाइक सवार तीन अपराधी बुजुर्ग महिला से चेन छीनकर फरार हो गया। घटना 22 मई की है। महिला माला देवी (60 वर्ष) ने डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। माला देवी ने आवेदन में कहा कि वह 22 मई की दोपहर एसबीआई बैंक के समीप ई-रिक्शा से दो लोगों के साथ जा रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार तीन अपराधी पहुंचे। उनके गले से सोने की चेन छीनी और एसबीआई की ओर फरार हो गए। माला देवी ने बताया कि चेन की कीम डेढ़ लाख रुपए की थी। इधर, डोरंडा पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। हालांकि अब तक पुलिस को अपराधियों का कोई सुराग हाथ नहीं लगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...