रांची, फरवरी 19 -- रांची। पान मसाला और गुटखा पर रोक के बावजूद बिक्री किए जाने के खिलाफ बुधवार को जांच अभियान चलाया गया। डीपीएस, नेपाल हाउस और उसके आसपास के इलाकों में अभियान चलाया गया। इस दौरान दुकानदारों पर 2450 रुपये का जुर्माना लगाया गया। कई दुकानदारों को नोटिस भी दिया गया। किसी भी खाद्य पदार्थ की दुकानों में निकोटिनयुक्त गुटखा और पान मसाला नहीं बेचने की हिदायत भी दी गई। जांच अभियान में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सिद्धेश्वर बसके, खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रवीण कुमार और डोरंडा थाना की पुलिस मौजूद थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...