रांची, जुलाई 5 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। मुहर्रम की 9वीं तारीख पर शनिवार को डोरंडा में जुलूस निकाला गया। डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमिटी के बैनर तले डोरंडा के विभिन्न मोहल्लों से जुलूस निकाला गया था। जुलूस में बड़ी तादाद में लोग शामिल हुए। मौके पर अखाड़ाधारियों ने ताजिया और झांकी का प्रदर्शन किया। अखाड़ाधारियों ने झांकी के रूप में तलवार, रॉकेट लांचर आदि का प्रदर्शन किया। वहीं, पुराने हाइकोर्ट के पास विभिन्न अखाड़ों के खिलाड़ियों ने तलवारों और लाठियों के साथ खेल का प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी जुलूस अपने निर्धारित मार्गों से होकर अपने-अपने मोहल्लों में वापस लौट गए। डोरंडा सेंट्रल मुहर्रम कमिटी की ओर से रस्म ए पकड़ी का भी आयोजन किया गया। इसमें प्रशासनिक पदाधिकारियों के अलावा खलीफा व अन्य लोगों को पगड़ी बांधकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस...