रांची, जून 11 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। डोरंडा थाना क्षेत्र के भुईयां टोली में नशा सेवन को लेकर हुए विवाद में चाकूबाजी हुई। चाकू लगने से दो युवक सोहन कच्छप और राहुल कुमार घायल हो गए। घटना बुधवार की है। हालांकि, डोरंडा पुलिस ने घटना के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात सरताज, सोहन और राहुल के बीच नशा के सेवन करने के दौरान भुईंया टोली में विवाद हो गया था। इस दौरान दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। सूत्रों के अनुसार, इसी घटना को लेकर बुधवार की सुबह सरताज अपने कुछ साथियों के साथ फिर से भुईंया टोली पहुंचा और सोहन व राजू पर चाकू से वार कर दिया। इस घटना में सोहन व राजू को हाथ व गर्दन में चोटें आईं। आसपास में मौजूद लोग आनन-फानन में घायलों को अस्पताल ले गए। इस घटना को अंजाम देने के बाद सरताज समेत अन्य आरोपी...