रांची, अक्टूबर 7 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची के डोरंडा कुसई कॉलोनी के सत्यभामा अपार्टमेंट के गेट के पास शनिवार की देर रात हुई ताबड़तोड़ फायरिंग मामले में पुलिस जांच में जुट गई है। पुलिस की टीम ने घटना स्थल पर रविवार की रात गई। फायरिंग किए गए स्थल की जांच की तो पुलिस को कुछ खोखे भी मिले हैं। पुलिस मान रही है कि शनिवार को कोयलांचल शांति सेना के गुर्गों द्वारा चलायी गई गोली का ही खोखा है। पुलिस ने अपार्टमेंट के गार्ड समेत आसपास के लोगों से पूछताछ भी की है। मामले में कोयलांचल शांति सेना (कुबेर) के विरुद्ध डोरंडा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। एसएसपी ने ताबड़तोड़ फायरिंग की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि जांच शुरू कर दी गई है। जल्द ही अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार करेगी। इधर, पुलिस की टीम उस इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा से घटना का फुट...