रांची, अगस्त 25 -- रांची, संवाददाता। डोरंडा के बेलदार मोहल्ला में वर्चस्व को लेकर हुई गोलीबारी मामले में ट्रायल फेस कर रहे 10 आरोपियों को अदालत ने बरी कर दिया। अपर न्यायायुक्त कुलदीप की अदालत ने सोमवार को साक्ष्य के अभाव में आजम अहमद, मो. बिक्की खान, मो. इब्राहिम खान, मो. कुतुबुद्दीन, मो. अरमान, शाहनवाज कलीम, विपुल शर्मा, कंचन प्रवीण, मुस्कान खातून और शबाना प्रवीण को दोषमुक्त करार दिया। घटना 21 मार्च 2025 की रात करीब 10:30 बजे की थी। आरोप था कि 40-42 लोग हरवे-हथियारों से लैस होकर बेलदार मोहल्ला पहुंचे और लाठी-डंडा, ईंट-पत्थर और अंधाधुंध फायरिंग कर एक ही परिवार के चार लोगों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। मामले में तबरेज अंसारी ने कांड संख्या 84/2025 दर्ज कराते हुए 22 नामजद और 15-20 अज्ञात को आरोपी बनाया था। जेल में बंद मो. अली पर घटना की स...