रांची, दिसम्बर 8 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। डोरंडा थाना से महज पांच सौ मीटर की दूरी पर स्थित तुलसी चौक के पास मंगलवार को गैंगवार हुआ। पुरानी अदावत को लेकर अपराधियों के दो गुट आपस में भिड़ गए। कुख्यात अपराधी मो अली और उसके गुर्गों ने सज्जू एवं उसके पुत्र राजा को ईंट से मारकर सिर व मुंह तोड़ दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वारदात को अंजाम देकर अली गुट के लोग मौके से फरार हो गए। आसपास में मौजूद लोग और परिजनों ने सज्जू और उनके पुत्र राजा को रिम्स में भर्ती कराया, जहां दोनों की हालत गंभीर बनी हुई है। मारपीट की घटना से तुलसी चौक और युनूस चौक के आसपास इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। सूचना के एक घंटे के बाद डोरंडा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों से पुलिस की टीम पूछताछ कर र...