रांची, अक्टूबर 8 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची की डोरंडा कुसई कॉलोनी के सत्यभामा अपार्टमेंट में हुई गोलीबारी मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। रांची एसएसपी राकेश रंजन ने मामले का खुलासा करने के लिए एसआईटी का गठन किया है। हटिया डीएसपी पीके मिश्रा के नेतृत्व में एसआईटी में चार इंस्पेक्टर के अलावा कुछ एएसआई स्तर के पुलिस पदाधिकारियों को शामिल किया गया है। वहीं, इस टीम में टेक्निकल सेल की टीम को भी अलग से लगाया गया है। एसएसपी ने टीम के सदस्यों को निर्देश दिया है कि वे जल्द से जल्द इस मामले का न सिर्फ खुलासा करें, बल्कि गोलीबारी में शामिल अपराधियों को भी गिरफ्तार कर जेल भेजें। गठित एसआईटी ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। गौरतलब हो कि शनिवार की रात दो बाइक पर सवार पांच अपराधी कुसई कॉलोनी के सत्यभामा अपार्टमेंट के गेट के पास ताबड़तोड़ फ...