रांची, अक्टूबर 8 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। डोरंडा की कुसई कॉलोनी में शनिवार रात हुई गोलीबारी की पुलिस ने जांच तेज कर दी है। पुलिस को घटनास्थल से चार कागज मिले थे। उस पेपर में लाल स्याही से कुबेर केकेएस लिखा हुआ था। पुलिस का दावा है कि संगठित गिरोह के अपराधियों ने दहशत फैलाने व बिल्डर से वसूली करने के उद्देश्य से न सिर्फ पर्चा फेंका है, बल्कि हवाई फायरिंग भी की। ताकि कारोबारियों से गिरोह के अपराधी रंगदारी की वसूली कर सके। पुलिस के अनुसार, सत्यभामा अपार्टमेंट और उसके आसपास के लोगों ने फायरिंग की बात बतायी है। बताया कि शनिवार रात 11 से 12 बजे के बीच दो बाइक पर सवार चार से पांच की संख्या अपराधी सत्यभामा अपार्टमेंट के समीप पहुंचे थे और फायरिंग की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। डोरंडा इलाके में लगे सीसीटीव...