रांची, दिसम्बर 3 -- रांची, विशेष संवाददाता। डोरंडा कॉलेज में तीन दिवसीय कॉलेज स्तरीय युवा महोत्सव- हिलोर, का समापन बुधवार को हुआ। समापन समारोह में रांची विश्वविद्यालय के वित्तीय सलाहकार अजय कुमार उपस्थित थे। उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन किया। कहा कि युवा देश के भविष्य हैं और उनका आगे बढ़ना हमारे लिए गौरव की बात है। उन्होंने रांची विश्वविद्यालय के अंतर्गत डोरंडा कॉलेज, मारवाड़ी कॉलेज और रांची वीमेंस कॉलेज को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए हर संभव मदद देने की बात कही। कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। महोत्सव के अंतिम दिन-ऑन द स्पॉट पेंटिंग, पोस्टर निर्माण, कोलाज, क्ले मॉडलिंग, कार्टूनिंग, रंगोली, मेहंदी, ऑन द स्पॉट फोटोग्राफी, इंस्टॉलेशन, बेस्ट ऑफ वेस्ट जैसी प्रतिस्पर्द्धाएं आयोजि...