रांची, दिसम्बर 1 -- रांची, विशेष संवाददाता। डोरंडा कॉलेज में तीन दिवसीय कॉलेज स्तरीय युवा महोत्सव- हिलोर, की शुरुआत सोमवार को छात्राओं के उत्साह और उमंग के साथ हुई। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में रांची विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू डॉ सुदेश कुमार साहू और विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ प्रीतम कुमार उपस्थित थे। अध्यक्षता प्राचार्य राजकुमार शर्मा ने की। समारोह की शुरुआत करते हुए डॉ सुदेश साहू ने कहा कि कॉलेज सिर्फ पढ़ाई का केंद्र नहीं है, बल्कि खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों से भी अपने जीवन को उज्जवल भविष्य की ओर ले जाने का माध्यम भी है। इसी उद्देश्य से सभी छात्र-छात्राओं को अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए, इसके लिए युवा महोत्सव जैसे आयोजन उचित मंच प्रदान करते हैं। विशिष्ट ...