रांची, मई 18 -- रांची, विशेष संवाददाता। डोरंडा महाविद्यालय के इग्नू अध्ययन केंद्र में जनवरी-2025 सत्र के विद्यार्थियों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया। इसमें कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा, इग्नू रांची क्षेत्र के वरीय क्षेत्रीय निदेशक डॉ एस मोहंती, समन्वयक डॉ अरविंद कुमार, सह समन्वयक डॉ अमित कुमार सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा ने वैश्विक परिदृश्य में उत्पन्न हुई समस्याओं और उनके समाधान के लिए विद्यार्थियों में बौद्धिक लोकतंत्र विकसित करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि इग्नू विश्व का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है, जो शिक्षार्थियों को दूरस्थ शिक्षा उपलब्ध कराने में अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन की ओर से विद्यार्थियों के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध ...