रांची, नवम्बर 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। डोरंडा कॉलेज में रांची विश्वविद्यालय अंतर कॉलेज पुरुष वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आगाज गुरुवार को हुआ। तीन दिवसीय प्रतियोगिता का उद्घाटन रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ डीके सिंह व प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल के महत्व को बढ़ावा देने की बात कही। कहा, हार-जीत से ऊपर खेल की भावना हमें जीवन जीने की कला सिखाती है, इसलिए खिलाड़ियों को या सभी को खेल की पहलू से सीखना चाहिए। पहले दिन के नॉकआउट में डोरंडा कॉलेज ने पीपीके कॉलेज बुंडू को 25-18, 25-16 से, सेंट जेवियर्स कॉलेज ने रामलखन सिंह यादव कॉलेज को 25-06, 25-13 से, बिरसा कॉलेज खूंटी ने मारवाड़ी कॉलेज को 25-21, 25-23 से और बीएस कॉलेज लोहरदगा ने गोस्सनर कॉलेज को 25-23, ...