रांची, सितम्बर 1 -- रांची, विशेष संवाददाता। अबुआ अधिकार मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने दिवाकर प्रजापति के नेतृत्व में सोमवार को प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उठाते हुए उनके त्वरित समाधान की मांग की। प्रतिनिधिमंडल का कहना था कि सत्र 2024-28 की सेमेस्टर-1 की परीक्षा शुरू हो चुकी है, लेकिन अब तक विद्यार्थियों को आईडी कार्ड उपलब्ध नहीं कराया गया है। छात्रों ने मांग की कि उन्हें शीघ्र आईडी कार्ड उपलब्ध कराया जाए। ब्लॉक-सी के बाथरूम और वॉटर प्यूरीफायर की समस्या के बारे में भी प्राचार्य को बताया गया। प्राचार्य ने सभी मांगों का समाधान करने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...