रांची, फरवरी 25 -- रांची, विशेष संवाददाता। डोरंडा कॉलेज की समस्याओं के समाधान और टेंडर प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग करते हुए अबुआ अधिकार मंच का प्रतिनिधिमंडल अमित तिर्की के नेतृत्व में मंगलवार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा से मिला। इस बीच 12 सूत्री मांगपत्र भी सौंपा गया। कहा कि कॉलेज टेंडर प्रक्रिया को विज्ञापन और प्रिंट मीडिया के माध्यम से प्रकाशित कराकर पारदर्शी तरीके से पूरी करानी चाहिए। तिर्की ने कहा कि विद्यार्थियों के लिए यहां कैंटीन नहीं है। कंप्यूटर लैब में प्रैक्टिकल की कक्षाएं नहीं चलती और लैब का सॉफ्टवेयर भी अपडेट नहीं है। मांग की कि कॉलेज के डॉ राधाकृष्णन सभागार के मुख्य द्वार पर उनकी प्रतिमा लगाई जाए। तिर्की ने कहा कि वोकेशनल कोर्स में टूर के नाम पर खानापूर्ति हो रही है। विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण पर भी ले ...