रांची, जून 15 -- रांची, विशेष संवाददाता। डोरंडा कॉलेज की एनएसएस इकाई की ओर से नामकुम प्रखंड के खिजरी गांव में- ईच वन टीच वन, कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवकों ने ग्रामीण बच्चों को पढ़ाया। कॉलेज की एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो कंचन मुंडा ने कार्यक्रम की शुरुआत की और ईच वन, टीच वन कार्यक्रम पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इसमें कॉलेज के 12 विद्यार्थी तीन महीनों तक प्रत्येक रविवार को बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के साथ साफ-सफाई, नृत्य, गीत, चित्रकला आदि सिखाएंगे। ग्रामीण बच्चों ने इसमें बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में- संकल्प, जमील, अविनाश, रौनक, अनुभव, विपुल, रामधनी, जरीन, प्रतिमा आदि स्वयंसेवकों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...