रांची, अगस्त 31 -- रांची, विशेष संवाददाता। डोरंडा कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), इकाई की ओर से कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो कंचन मुंडा की देखरेख में खिजरी गांव में-संचालित- इच वन, टीच वन कार्यक्रम का समापन रविवार को हुआ। इसके अंतर्गत कॉलेज के 10 एनएसएस स्वयंसेवकों ने लगातार तीन महीनों तक प्रत्येक रविवार को गांव के बच्चों और विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान की। इस पहल से बच्चों में शिक्षा के प्रति जागरुकता और पढ़ाई के प्रति रुचि जागृत हुई। शिक्षण कार्य के साथ-साथ बच्चों को चित्रकला, संस्कृति, स्वच्छता, नशा मुक्ति, सांस्कृतिक गीत-नृत्य व खेलकूद जैसी गतिविधियों की भी शिक्षा दी गई, जिससे उनके सर्वांगीण विकास को प्रोत्साहन मिला। शिविर में जमील, अविनाश, विधि, रामधनी, अंश, प्रतिमा, ज़रीन, रौनक और विपुल व अन्य स्वयंसेवकों का योगदान रह...