रांची, जुलाई 28 -- रांची, विशेष संवाददाता। डोरंडा कॉलेज का 64वां स्थापना दिवस समारोह 30 जुलाई को आयोजित होने जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू व विशिष्ट अतिथि के रूप में रांची विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलपति डॉ दिनेश कुमार सिंह उपस्थित रहेंगे। प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा ने बताया कि एक ईवनिंग कॉलेज के रूप में डोरंडा कॉलेज की शुरुआत हुई थी, जहां आज बड़ी संख्या में विद्यार्थी उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। यहां 30 रेगुलर और 7 वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई होती है। स्थापन दिवस समारोज में नई शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन पर विषय विशेषज्ञ विचार साझा करेंगे, साथ ही विद्यार्थियों की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इसके अलावा कॉलेज के शिक्षकों और कर्मियों को उनके विशिष...