रांची, फरवरी 8 -- रांची, वरीय संवाददाता। डोरंडा थाना क्षेत्र के परासटोली चौक पर युवकों ने गुरुवार को देर शाम में शोएब अंसारी को मारपीट कर जख्मी कर दिया। रॉड, लाठी और बल्ला से किए गए वार से जख्मी शोएब को रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। जख्मी युवक डोरंडा के ग्वालाटोली का रहने वाला है। इस मामले में जख्मी युवक के भाई मो अफजल की लिखित शिकायत पर मो शहरवाज, अमीन, अनस, रेयान समेत अन्य पर एकमत होकर कातिलाना हमला का आरोप लगाया है। बताया गया है कि शोएब अंसारी और शोएब आलम शाम में परासटोली से होकर मेकॉन कॉलोनी की ओर जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने देखा कि सभी नामजद उसके ममेरे भाई अयान की पिटाई कर रहे हैं। इसका जब विरोध किया गया तो सभी हमलावरों ने शोएब की जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह अचेत हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...