रांची, सितम्बर 22 -- रांची, प्रमुख संवादाता। डोरंडा छप्पन सेट दुर्गा पूजा समिति की ओर से सोमवार को कलश शोभायात्रा निकाली गई। पारम्परिक वाद्य यंत्रों के वादन के बीच सुबह 9 बजे शोभायात्रा नेपाल हाउस, डॉ राजेंद्र प्रसाद चौंक से बटम तालाब पहुंची। यहां कलश में जल लेकर श्रद्धालु पूजा पंडाल पहुंचे। वहीं, कलश स्थापना के साथ शारदीय नवरात्र के पहले दिन मां शैलपुत्री की आराधना हुई। कलश शोभायात्रा एवं पूजा में बड़ी संख्या में महिलाएं पारम्परिक वेशभूषा के साथ शामिल हुईं। शोभायात्रा का नेतृत्व समिति छप्पन सेट के मुख्य संरक्षक आलोक कुमार दूबे, संरक्षक कपिल देव सिंह, अध्यक्ष गौतम दूबे गोपी, सचिव रितेश सिंह, मनोज सिंह ने किया। आलोक दूबे ने बताया कि समिति की ओर से पिछले 62 साल से पूजा का आयोजन हो रहा है। अनुष्ठान में गुड़िया सिंह, शोभा सिंह, छाया अम्बष्ट, ...