रांची, मई 31 -- रांची। डोरंडा एसएस गर्ल्स स्कूल की छात्राओं ने 12वीं परीक्षा में अव्वल प्रदर्शन किया। इस बार वाणिज्य संकाय में स्कूल की 16 छात्राएं सम्मिलित हुईं। वहीं, साइंस में 19 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। वाणिज्य संकाय का परीक्षा परिणाम सौ फीसदी रहा। जबकि, विज्ञान संकाय में इस बार कुल 19 छात्राओं में 17 उत्तीर्ण रहीं। इसमें 16 छात्राएं प्रथम श्रेणी और एक छात्रा ने द्वितीय श्रेणी लाकर परीक्षा पास किया। वाणिज्य संकाय के टॉपर टॉपर प्राप्त अंक रुकसार परवीन 84.8 संज्योति कुमारी 84.0 अंशु कुमारी 83.6 विज्ञान संकाय के टॉपर टॉपर प्राप्त अंक पल्लवी कुमारी 88.6 दीपशिखा सहाय 87.2 रूस्पा कुमारी 80.0 कोट विज्ञान और वाणिज्य दोनों संकायों में इस बार इंटरमीडिएट का रिजल्ट बढ़िया रहा। इसमें छात्राओं की कड़ी मेहनत और शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्गदर्...