रांची, जुलाई 8 -- रांची, वरीय संवाददाता। डोरंडा विद्युत आपूर्ति प्रमंडल क्षेत्र में बुधवार को कई इलाकों में तीन घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इस दौरान सुबह छह से सुबह नौ बजे तक रांची नगर निगम द्वारा डोरंडा कॉलेज से मेकॉन चौक के बीच पेड़ों की टहनियों की छंटाई का कार्य होगा। इस अवधि में एसओपी, पारस टोली, दर्जी मोहल्ला, न्यू पारस टोली और निर्मला कॉलेज से सुबह छह से 7.30 बजे तक बिजली बंद रहेगी। वहीं, एनओपी, एजी मोड, फॉरेस्ट बंगला, जज बंगला इलाके में सुबह सात से नौ बजे तक बिजली बंद रखी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...