उन्नाव, नवम्बर 26 -- उन्नाव। शहीद चंद्रशेखर आजाद पक्षी अभ्यारण्य उन्नाव में पर्यटकों को अब रात में भी जंगल में प्रकृति की खूबसूरती दिखेगी। उत्तर प्रदेश ईको टूरिज्म विकास बोर्ड इसके लिए अत्याधुनिक एआर-वीआर डोम की सुविधा को पूरा करा है। पर्यटकों को वर्चुअल दृश्य का अनुभव कराने के लिए इस व्यवस्था पर 2.81 करोड़ रुपए का बजट खर्च होगा।पहले चरण में डेढ़ करोड़ का बजट जिले को मिल गया है। 30 फीसदी काम भी पूरा कर लिया गया है। लखनऊ कानपुर हाईवे स्थित पक्षी विहार पक्षी प्रेमियों, प्रकृति को करीब से अनुभव करने वालों और शहरी भागदौड़ से दूर शांत वातावरण की तलाश में जुटे पर्यटकों के लिए यह एक प्रमुख आकर्षण है। शांत, हरे-भरे प्राकृतिक वातावरण में स्थित यह सेंचुरी सप्ताहांत पर्यटन (वीकेंड टूरिज्म) के लिए बेहतरीन गंतव्य है। सर्दियों में यहां स्थानीय तथा प्रवासी ...