चक्रधरपुर, सितम्बर 3 -- बंदगांव, संवाददाता। बंदगांव प्रखंड के टेबो पंचायत के डोम्बारी गांव में चट्टान पूर्ति, पिता सामू पूर्ति का बीती रात को तेज़ बारिश के कारण कच्चा मकान धंस गया है। जिसके कारण दूसरों के घर में शिफ्ट होना पड़ा। इस घर गिरने की घटना ने घर में रखें धन, चावल, कपड़ा, बच्चों की किताबें अन्य सामान दब गया है। पीड़ित परिवार ने घटना की जानकारी सीओ को दी गई है और तत्काल मुआवाज़े की मांग की गई है। सीओ भीषम कुमार ने कहा कि पीड़ित परिवार जिनका भारी बरसात में घर गिर गया है वे आवेदन दें। जांच करने के उपरांत उन्हें मुआवजा प्रदान की जायेगी। उन्होंने कहा आवेदन के साथ आधार कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो एवं जमीन का कागज भी जरूर दें। जिससे उन्हें लाभ दिया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...