भागलपुर, मई 23 -- भागलपुर, प्रधान संवाददाता। भागलपुर का जर्दालू आम साल-दर-साल देश-विदेश की मंडियों में खास बन रहा है। इस साल भागलपुर का जर्दालू देश के अंदर कई बड़े-बड़े मॉल में भी किसानों के अपने ब्रांड के नाम पर बिकेगा। यहां के किसानों ने डोमेस्टिक मार्केटिंग कंपनी के जरिये दिल्ली, लखनऊ, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद सहित कई शहरों के बड़े मॉल में जर्दालू आम को उतारने की तैयारी की है। प्रयोग के तौर पर पिछले साल कुछ मॉल में जर्दालू आम भेजा गया था जो काफी पसंद किया गया था। इस बार उन जगहों से इसकी मांग हुई है और बाकायदा किसानों को बुकिंग अमाउंट भी मिला है। किसानों का कहना है कि एक्सपोर्ट से भी ज्यादा फायदा बड़े मॉल में हो रहा है। किसानों का कहना है कि अपने देश के बड़े मॉल से लोकल मंडी की तुलना में तीन गुना अधिक कीमत मिली। उम्मीद है इस बार कम-से-कम...