सुपौल, जुलाई 12 -- छातापुर,एक प्रतिनिधि ग्वालपाड़ा पंचायत में पंच पद से डोमी शर्मा विजयी घोषित हुए। उन्होंने अपने प्रतद्विंद्वी अशोक यादव को 54 मतों से पराजित किया। यहां बता दें कि ग्वालपाड़ा के हुए पंच पद के उप चुनाव में कुल 238 मत पड़े थे। जिसमें डोमी शर्मा को 146 मत तथा उनके प्रतद्विंदी अशोक यादव को 92 मत मिले। वहीं जीवछपुर से वार्ड सदस्य पद के हुए उपचुनाव में अमिता कुमारी 52 मतों से विजय विजय घोषित हुई। अमिता उप चुनाव में 419 मत लाकर अपनी प्रतद्विंद्वी संजू देवी को 52 मतों से पराजित किया। संजू देवी को कुल मत 367 प्राप्त हुए। इधर, विजय घोषित उम्मीदवारों को बीडीओ सह नर्विाची पदाधिकारी डा. राकेश गुप्ता,आब्जर्वर मो. नसीम अख्तर, दंडाधिकारी सीओ राकेश कुमार,मनरेगा पीओ कौशल राय, हरेंद्र कर्ण आदि थे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.