गया, अगस्त 6 -- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने से युवाओं को बड़ा लाभ मिलेगा। शिक्षा विभाग में होने वाली भर्तियों में बिहार के बेरोजगार युवकों को शत प्रतिशत प्राथमिकता मिलेगी। यह नीति दशकों से प्रतीक्षित थी और सरकार ने इसे गंभीरता से अपनाया है। गया जिला जदयू उपाध्यक्ष अवधेश प्रसाद ने हिन्दुस्तान से बातचीत में कहा कि इससे शिक्षक भर्ती समेत अन्य नियुक्तियों में बिहार के युवाओं को काफी फायदा होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहित सभी मंत्रियों और विधायकों की प्रशंसा की, जिन्होंने इस नीति को लागू कर युवाओं के हित में काम किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...