मुजफ्फरपुर, अगस्त 5 -- मुजफ्फरपुर, वसं। शिक्षक भर्ती में डोमिसाइल नीति लागू करने के निर्णय को जिला जदयू ने प्रदेश के युवाओं और अभ्यर्थियों के हित में महत्वपूर्ण बताया। सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू सिंह कुशवाहा ने डोमिसाइल नीति लागू करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया। कहा कि मुख्यमंत्री हर वर्ग के लोगों का ध्यान रखते हैं। वे न्याय के साथ विकास वाले सुशासन में विश्वास करते हैं। उन्होंने झामुमो प्रमुख शिब सोरेन के निधन पर शोक जताया। कहा कि इससे राजनीतिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है। मौके पर शोक व्यक्त करनेवालों में शैलेश कुमार शैलू, सौरभ साहेब, प्रो. अरुण पटेल, हरिवंश नारायण सिंह, मनोज सिंह, अखिलेश यादव, रमेश कुमार ओझा, मनोज कुमार कुशवाहा, रंजन कुमार, विजय कुशवाहा, अनीश कुमार, दिवाकर शाही, सुनील कुम...