खगडि़या, अगस्त 6 -- खगड़िया । एक प्रतिनिधि बिहार सरकार द्वारा शिक्षकों की नियुक्ति में डोमिसाइल नीति लागू करने का फैसला लेने के लिए युवा शक्ति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया। श्री त्यागी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आभार प्रकट करते हुए कहा कि आपके द्वंारा लिए गए इस फैसले ने हजारों बेरोजगारों के जीवन में आशा की किरण जगी है, लेकिन यही फैसला यदि मुख्यमंत्री शुरू में लेते तो हजारों छात्र-छात्राओं के जीवन बर्बाद होने से बच जाता। बिहार में बेरोज़गार की फौज खड़ा नहीं रहता। उन्होंने सरकार के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार समस्याओं को देखते हुए समाधान का कम खुद व खुद क्यों नहीं उठाते? 2005 के बाद बिहार सरकार द्वार...