पटना, जुलाई 2 -- बिहार की राजधानी पटना में बुधवार को डोमिसाइल नीति को लेकर जोरदार हंगामा हुआ। सरकारी भर्तियों में सिर्फ स्थानीय लोगों को मौका देने के लिए डोमिसाइल लागू करने की मांग कर रहे सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया। सीएम आवास का घेराव करने निकले प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने डाक बंगला चौराहे पर रोक लिया। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग कर उन्हें खदेड़ दिया। लाठीचार्ज होने से मौके पर अफरातफरी मच गई। पुलिस ने 6 प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लिया है, जिनमें दो महिलाएं शामिल हैं। पटना में बुधवार को प्रदर्शन के दौरान विभिन्न जिलों से आए बड़ी संख्या में बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा के अभ्यर्थी मौजूद रहे। इन्होंने बीपीएससी की शिक्षक बहाली (टीआरई-4) समेत अन्य भर्तियों में दूसरे राज्यों के अभ्यर्थियों की एंट्री बैन करने क...