दरभंगा, अगस्त 5 -- दरभंगा। बिहार में शिक्षक बहाली में डोमिसाइल की प्राथमिकता देने संबंधी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल यहां के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए वरदान साबित होगी। इससे स्थानीय युवाओं को व्यापक स्तर पर रोजगार मिलेगा। ये बातें सोमवार को स्थानीय सांसद सह लोकसभा में भाजपा सचेतक डॉ. गोपाल जी ठाकुर ने कही। सांसद ने बिहार के युवाओं को रोजगार देने की नीतीश सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करते हुए कहा कि लालू-राबड़ी के शासन में बिहार में अराजकता का माहौल बन गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...