अलीगढ़, अक्टूबर 8 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अनूपशहर रोड स्थित डोमिनोज पिज्जा स्टोर से सफाई कर्मी हजारों की नगदी लेकर फरार हो गया। आरोपी की तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई। मैनेजर की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आगरा के सेवला निवासी सचिन अग्रवाल डोमिनोज पिज्जा स्टोर में मैनेजर हैं। उन्होंने थाने में दर्ज कराए मुकदमे में कहा है कि बीते तीन अक्टूबर को सफाई कर्मी सफाई करने आया था। तभी केबिन में रखे 25 हजार रुपए की नगदी लेकर फरार हो गया। रुपए निकालते हुए आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी संजय निवासी चौधरी विहार कालोनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...