महाराजगंज, अगस्त 10 -- निचलौल। पौधरोपण महाभियान के तहत शनिवार को रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर निचलौल रेंज स्थित डोमा पौधशाला परिसर में रक्षाबंधन वाटिका कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्थानीय महिलाओं को विभिन्न प्रजातियों के पौध वितरित किया गया। इस मौके पर रेंजर सुनील राव, वन दारोगा रवीन्द्र प्रताप, अशोक सिंह, मोबिन अली, वन रक्षक सुरेश कुमार, धीरेन्द्र प्रताप आदि मौजूद रहे। इसके बाद सिसवा रोड पर सात-पांच पुल के समीप स्थित शिव मंदिर परिसर में भी पौधरोपण कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...