वाराणसी, नवम्बर 13 -- रामनगर, संवाददाता। डोमरी (सूजाबाद) में गुरुवार दोपहर गंगा में डूबने से दो किशोरों की मौत हो गई। जबकि एक को नाविकों ने बचा लिया। तीनों चंदौली के जलीलपुर (मुगलसराय) के रहने वाले थे। रामनगर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। जलीलपुर के फिरोज आलम का 14 वर्षीय बेटा अमान, निजाम का 17 वर्षीय पुत्र इस्माइल उर्फ जानू और शमीम के 12 वर्षीय पुत्र आतिफ मित्र थे। अमान मढ़िया स्थित एक स्कूल में पढ़ता था। जबकि इस्माइल पीली कोठी स्थित नेशनल इंटर कॉलेज का छात्र था। आतिफ पढ़ता नहीं है। रोजाना की भांति गुरुवार की सुबह अमान घर से स्कूल के लिए निकला। स्कूल से परीक्षा देकर घर नहीं गया। घर के बगल में एक दुकान पर अपना बैग रखकर इस्माइल और आतिफ के साथ साइकिल से गंगा नहाने डोमरी गया। नहाते समय तीनों डूबने लगे। इस दौरान आसपास के लोगों ने देखा तो ...