गिरडीह, नवम्बर 30 -- झारखंडधाम, प्रतिनिधि। डोमन पहाड़ी चुंगलो मुख्य मार्ग से प्रामाणिकडीह पथ प्रशस्तिकरण के कार्य की गुणवत्ता पर ग्रामीणों ने शनिवार को सवाल उठाए हैं। बताते चलें कि मरम्मत कार्य जैसे तैसे किया जा रहा था। ग्रामीण तैयब अंसारी, मकबूल हुसैन, अब्दुल हमीद, सुरेश वर्मा, नागेश्वर प्रसाद, टुपाली मंडल ने कहा कि बिना बोर्ड लगाए कार्य किया जा रहा है। पहले बोर्ड लगाना चाहिए। स्थानीय नेता मो ताहिर, मो मोसरर्फ, अवधेश सिंह, नीतीश चंद्रवंशी ने कहा कि शिलान्यास होने से योजना के बाबत लोगों को जानकारी मिल जाती है। बिना शिलान्यास के कार्य किया जा रहा है।स्थल पर कार्य करा रहे मुंशी ने बतलाया कि कार्य के बारे में संवेदक ही बतला सकते हैं। उन्हें जैसा निर्देश मिलता है उसका पालन करते हैं। कहा कि प्रामाणिकडीह सड़क प्रशस्तिकरण के कार्य में पुरानी जर्...