घाटशिला, अप्रैल 12 -- जादूगोड़ा। नरवा पहाड़ से सटे डोमजूड़ी गांव में मदन मोहन मंदिर कमिटी की ओर से मदन मोहन मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय श्री श्री सार्वजनिक अखंड हरिनाम संकीर्तन के आज तीसरे दिन मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी। इधर हरिनाम संकीर्तन से पूरा गांव भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर चैतन्य महाप्रभु व भगवान श्री कृष्ण व उनकी मां की लीला को प्रदर्शित करती झाकियां लोगों को बरबस हरिनाम संकीर्तन की ओर खींच रही थी। इस हरिनाम संकीर्तन में भारी संख्या में महिलाओं की भीड़ मंदिर में उमड़ी। कार्यक्रम को सफल बनाने में मदन मोहन मंदिर कमेटी की ओर से फणी भूषण दास, बबलू दास पतित पावन दास समेत समस्त ग्रामीण व युवाओं की भागीदारी रही। शनिवार को इस अखंड हरिनाम संकीर्तन का समापन हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...