घाटशिला, नवम्बर 29 -- पोटका, संवाददाता। प्रखंड के हाड़तोपा पंचायत में शुक्रवार को 3 पंचायतों हाड़तोपा, भाटीन एवं शंकरदा का आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सेवा अधिकार सप्ताह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभांरभ मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने किया। मौके पर उन्होंने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के उद्देश्य व सफलता पर जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक ने डोमजुड़ी में नवनिर्मित अबुआ आवास लाभुकों को गृह प्रवेश कराया। इसके पूर्व विधायक का ग्रामीणों ने पारंपरिक ढंग से स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना 206, अबुआ आवास योजना 60, मुख्यमंत्री पशुधन योजना 3, केसीसी 2, सर्वजन पेंशन योजना 39, जाति, आय, जन्म व आवासीय 57, मुख्यमंत्री सारथी योजना 3, स्वास्थ्य चिकित्सा 181, विद्युत 3, आयुष्मान कार्ड 15 तथा सोना सोबर...