घाटशिला, सितम्बर 22 -- बहरागोड़ा।बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के डोमजुड़ी गांव इन दिनों एक बड़ी समस्या से जूझ रहा है। यहां की सड़कें कीचड़ और गंदे पानी से भरी हुई हैं। जिससे गांव वालों को रोजमर्रा की आवाजाही में भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों का आरोप है कि जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी और थोड़ी सी बारिश का पानी सड़क पर जमा हो जाता है जिससे सड़क की हालत खराब हो गई है।गांव के लोग बताते हैं कि इस समस्या को लेकर वे कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधियों और संबंधित विभाग के अधिकारियों से मिल चुके हैं। उन्होंने अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया है और इसके समाधान की गुहार लगाई है परंतु अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। सड़क पर जमा हुए कीचड़ और पानी के कारण बच्चों को स्कूल जाने, बुजुर्ग...