कोडरमा, नवम्बर 10 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि प्रखंड मुख्यालय से गत चार नवंबर को झारनेट की बैटरी चोरी के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक की पहचान दीपक कुमार (निवासी - चुगलामो, बरकट्ठा, जिला हजारीबाग) के रूप में हुई है। उसके पास से चोरी की सात बैटरियां और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई हैं। आरोपी ने पूछताछ बताया कि उसने चोरी की सारी बैटरियां इचाक मोड़, हजारीबाग स्थित एक दुकानदार रामासाहनी को और अरगाली, गिरिडीह के रहने वाले मो जाकीर एवं गुलजार को बेची है। इसके बाद पुलिस ने उसकी निशानदेही पर कुल सात बैटरियां हजारीबाग के इचाक मोड़ से बरामद की। जानकारी के अनुसार, प्रखंड कार्यालय में कार्यरत नाजिर ऋषु राज ने थाने में आवेदन देकर बताया था कि चार नवंबर को एक व्यक्ति कार्यालय आया और खुद...