कोडरमा, नवम्बर 4 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। शिवसागर में छठ पूजा के अवसर पर आयोजित वार्षिक मेला मंगलवार को संपन्न हो गया। बुधवार को गाजे-बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा निकालकर भगवान भास्कर की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। मूल रूप से यह मेला सात दिनों के लिए निर्धारित था, लेकिन लगातार तीन दिनों तक हुई बारिश के कारण आयोजन अवधि को दो दिनों के लिए बढ़ा दिया गया। विस्तार के बाद मेले में भारी भीड़ उमड़ने लगी। अंतिम दिन श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर रहा। दूर-दराज के इलाकों से आए लोगों ने भगवान भास्कर की प्रतिमा की पूजा-अर्चना की। मेले में झूले, बच्चों के मनोरंजन के लिए मिक्की माउस जैसे झूले और विभिन्न प्रकार के स्टॉल आकर्षण का केंद्र बने रहे। शाम ढलते ही मेला परिसर पूरी तरह रोशनी और रौनक से नहा उठा। लगभग दो किलोमीटर तक लगी लाइटिंग ने आगंतुकों को खास...