कोडरमा, नवम्बर 1 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच स्थित शिवसागर तालाब परिसर में आयोजित सात दिवसीय मेला रविवार रात तक जारी रहेगा। श्रद्धालु इस दौरान भगवान भास्कर की प्रतिमा की पूजा-अर्चना कर सकेंगे। सोमवार को शोभा यात्रा के साथ प्रतिमा विसर्जन किया जाएगा, जिसके साथ मेले का समापन हो जाएगा। हालांकि बीते तीन दिनों से चक्रवाती तूफान के प्रभाव से हो रही लगातार बारिश ने मेले की रौनक फीकी कर दी है। मूसलाधार वर्षा के कारण लोग घरों से बाहर नहीं निकल सके, जिससे दो दिनों तक मेला लगभग सुनसान नजर आया। बारिश का सबसे अधिक असर झूला संचालकों, मीना बाजार और अस्थायी दुकानदारों पर पड़ा। इन व्यापारियों ने झूला और दुकान लगाने में भारी खर्च किया था ताकि अच्छी आमदनी हो सके, लेकिन भीड़ नदारद रहने से उन्हें नुकसान झेलना पड़ा। सूत्रों के अनुसार, मेले में दुकान और ...