कोडरमा, जून 14 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। उपायुक्त ऋतुराज ने शनिवार को नगर पंचायत डोमचांच का दौरा कर क्षेत्र में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर क्षेत्र में नागरिकों को मिल रही मूलभूत सुविधाएं, स्वच्छता, सौंदर्यीकरण, राजस्व व्यवस्था एवं जनहित कार्यों की स्थिति का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों की शीघ्र मरम्मत कर बेहतर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। उन्होंने राजस्व संग्रहण एवं व्यय का संक्षिप्त, पारदर्शी एवं स्पष्ट विवरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान शिवसागर तालाब परिसर का भी भ्रमण किया गया, जहां उन्होंने पौधरोपण कर तालाब क्षेत्र का सौंदर्यीकरण करने को कहा। अमरूद पार्क में चल रहे निर्माण/विकास कार...