कोडरमा, अक्टूबर 12 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज ने डोमचांच नगर पंचायत और चंदवारा प्रखंड का शनिवार को दौरा कर विभिन्न विकासात्मक और जनसुविधा संबंधित स्थलों का निरीक्षण किया। शनिवार को निरीक्षण के दौरान आगामी छठ पर्व की तैयारियों के मद्देनज़र शिवसागर तालाब की सफाई और सौंदर्यीकरण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। नगर पंचायत क्षेत्र के अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण करने का भी आदेश दिया। उपायुक्त ने डोमचांच बस स्टैंड के चिन्हित स्थल का निरीक्षण कर यातायात सुविधा सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। रेफरल अस्पताल डोमचांच का निरीक्षण करते हुए उन्होंने कहा कि अस्पताल को हैंडओवर करने से पहले सभी कार्य पूर्ण किए जाएँ और गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। नगर पंचायत क्षेत्र में नव निर्मित एवं अर्द्धनिर्मित भवनों की...