कोडरमा, मई 26 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच में 17 साल बाद भी 70 लाख से बन रहा स्टेडियम का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। इससे प्रखंड के युवाओं में निराशा है। मालूम हो कि यहां खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए मुख्यालय से सटे लगभग 70 लाख की लागत से स्टेडियम का निर्माण शुरू कराया गया था। वर्ष 2007 में भवन प्रमंडल की ओर से इसका निर्माण शुरू हुआ था। मगर आज तक इस स्टेडियम का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। इसके कारण स्टेडियम की हालत अब जर्जर हो गई है। आलम यह है कि झाड़ियों से स्टेडियम घिर गया है। रखरखाव के अभाव में पशुओं के चरागाह में तब्दील हो गया है। इसके साथ ही इसमें शाम होते ही असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लग जाता है। ऐसे में स्थानीय युवाओं को खेलकूद में काफी दिक्कत होती है। इसके शुरू होने से डोमचांच प्रखंड के सुदूरवर्ती और ग्रामीण क्षेत्र के...